सीजी भास्कर, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में ACB-EOW ने जेल में बंद रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी छत्तीसगढ़ ने अनिल टुटेजा को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सात दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि करीब 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाले में ACB-EOW ने 8 अप्रैल को FIR दर्ज की थी। अनिल टुटेजा समेत अन्य आरोपियों ने ACB-EOW की कार्रवाई को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। जहां से अनिल टुटेजा को राहत मिल गई थी। 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने EOW, ACB और ED की कार्रवाई को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। अनिल टुटेजा के राहत को भी रद्द कर दिया था। इसके बाद ACB-EOW ने स्पेशल प्रोटेक्शन वारंट जारी करते हुए अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया।
हांलाकि अनिल टुटेजा अब भी जेल में हैं, उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। जहां ACB-EOW ने अनिल टुटेजा की सात दिन की रिमांड मांगी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। बचाव पक्ष के वकील ने रिमांड का विरोध किया था लेकिन कोर्ट ने ACB-EOW को सात दिन की रिमांड दे दी है।