सीजी भास्कर रायपुर/दुर्ग, 15 जुलाई 2025: कोरोना काल में बंद की गईं लोकल ट्रेनों को लेकर यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने छत्तीसगढ़ में 13 से अधिक लोकल ट्रेनों के संचालन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का परिचालन आज से पुनः शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद जोनल रेल प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ट्रेनों का संचालन पुराने समय पर
रेल प्रशासन के अनुसार, सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेंगी। इससे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी जैसे स्टेशनों के नियमित यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। खासकर छात्रों, दैनिक यात्रियों, ग्रामीण इलाकों के लोगों और नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए यह फैसला बेहद फायदेमंद साबित होगा।
रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग तेज
हाल ही में हुई सांसदों और रेलवे अधिकारियों की बैठक में रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन शुरू करने की मांग रखी गई। साथ ही बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक विस्तार देने की भी सिफारिश की गई ताकि रायपुर-दुर्ग क्षेत्र में रह रहे रीवा के यात्रियों को लाभ मिल सके।
सांसदों ने रखीं ये प्रमुख मांगें
- कोरबा से दुर्ग को जोड़ने के लिए कम से कम तीन MEMU ट्रेनों की जरूरत।
- धमतरी, कुरूद और बालोद जैसे क्षेत्रों में रेल लाइन विस्तार की सिफारिश।
- अभनपुर में जल्द रेलवे रिजर्वेशन केंद्र खोलने की मांग।
- ग्रीन एनर्जी, खेल कोटा से भर्ती, और रेलवे अलाइनमेंट में सांसदों से चर्चा का मुद्दा भी उठाया गया।
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक में स्पष्ट किया कि यदि सांसदों की शिकायतें अनसुनी की गईं तो रेलवे अधिकारियों को गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।