सीजी भास्कर 18 जनवरी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब छत्तीसगढ़ के मौसम पर साफ दिखने लगा है। (Chhattisgarh Weather Update) के अनुसार अगले तीन दिनों में खासकर रात के तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। इससे हाल के दिनों में पड़ी कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
शीतलहर के बाद अब हल्की नरमी
पिछले कुछ दिनों में रायपुर, दुर्ग के आउटर इलाकों और सरगुजा संभाग में शीतलहर का खासा असर देखा गया। आउटर क्षेत्रों में ठंड ज्यादा तीखी रही, वहीं शहरों में सुबह के वक्त कंपा देने वाली ठंड महसूस की गई। अब (Western Disturbance Effect) के चलते मौसम में धीरे-धीरे नरमी आने के संकेत हैं।
दिन लंबे, ठंड का असर धीमा
जनवरी के पहले पखवाड़े में ठंड ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन दूसरे पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से स्थिति बदलने लगी है। सूर्य की स्थिति उत्तर की ओर बढ़ने से दिन की लंबाई बढ़ रही है, जिससे ठंड का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की उम्मीद है।
26 जनवरी तक बड़ी गिरावट के आसार नहीं
मौसम विज्ञानियों के अनुसार लगातार दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 26 जनवरी तक तापमान में किसी बड़ी गिरावट की संभावना कम है। (Temperature Rise CG) के तहत रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी जारी रह सकती है, जबकि दिन के तापमान में स्थिरता बनी रहेगी।
सरगुजा में शून्य डिग्री का असर
इस ठंड के सीजन में मैनपाट, बलरामपुर और सरगुजा संभाग के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंचने से सुबह पाला जमने की स्थिति बनी। इसके मुकाबले रायपुर और मध्य छत्तीसगढ़ में ठंड जरूर पड़ी, लेकिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे नहीं गया।
राजधानी में सुबह छाई रहेगी धुंध
राजधानी रायपुर की बात करें तो आज का दिन मौसम के लिहाज से सुहावना रहने वाला है। (Raipur Fog Forecast) के अनुसार सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है। दिन में अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
घूमने वालों के लिए राहत भरा दिन
अगर आप राजधानी या आसपास के इलाकों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मौसम आपका साथ देगा। ठंड की तीव्रता कम होने और धूप निकलने से दिन का तापमान आरामदायक रहेगा, जबकि सुबह और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी।




