सीजी भास्कर, 03 सितंबर। टीवी सीरियल CID के मशहूर सीन तो आपने जरूर देखे होंगे, जब दया एक ही झटके में दरवाजा तोड़ देता है। बिल्कुल ऐसा ही वाकया असल जिंदगी में हुआ मेरठ में, जहां पुलिस ने ‘रियल लाइफ दया’ बनकर एक महिला को सुसाइड करने से बचा लिया।
3 मिनट में पहुंची पुलिस, दरवाजा तोड़ निकाली महिला
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र आछरौंडा मोड़ पर रहने वाले नौशाद की पत्नी ने पारिवारिक क्लेश से तंग आकर फांसी लगाने की कोशिश की। उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसी दौरान नौशाद के बड़े भाई की बेटी ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और महज 3 मिनट में मौके पर पहुंच गई। आवाज लगाने पर महिला ने जवाब नहीं दिया तो कांस्टेबल नवनीत ने एक ही झटके में लात मारकर दरवाजा (CID Daya Style) तोड़ दिया और महिला की जान बचा ली।
पारिवारिक कलह से परेशान थी महिला
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी शादी को 2 साल हुए हैं और शादी के बाद से ही ससुराल वालों और पति से झगड़े होते रहते हैं। महिला ने पति, सास-ससुर और अन्य पर मारपीट के आरोप भी लगाए।
नौशाद के परिवार के मुताबिक उसकी पत्नी किराए के मकान में उनके साथ नहीं रहना चाहती, इसी को लेकर आए दिन विवाद होता है। नौशाद बेलदारी का काम करता है और उनकी एक साल की बेटी भी है।
पुलिस ने दी समझाइश, घर भेजा
घटना के बाद पूरे परिवार को थाने बुलाकर पुलिस (CID Daya Style) ने समझाइश दी और फिर सबको घर भेज दिया। वहीं दरवाजा तोड़कर महिला को बचाने वाले कांस्टेबल नवनीत की अब खूब सराहना हो रही है।