सीजी भास्कर, 14 जुलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अंदर CISF का कथित चाक चौबंद सुरक्षा घेरा तोड़कर एक सनकी युवक भीतर जा घुसा और उत्पात भी मचाता रहा मगर सीआईएसएफ के चेकपोस्ट में तैनात जवान इस घटनाक्रम से अंजान ही रह गए।
आपको बता दें कि प्लांट के भीतर घुस युवक धर्मकांटा के पास पहुंचा और वहां कर्मिचारियों से गाली गलौज कर तोड़फोड़ कर दी। प्लांट सूत्रों ने बताया कि टी एंड डी में वर्कस्टेशन धर्म कांटा में कल रात करीब साढ़े 8 बजे एक युवक घुस कर गाली-गलौज करने लगा। वहां काम कर रहे कर्मचारी उसे अचानक देखकर चौंक गए। इससे पहले की वो सीआईएसएफ के जवान को बुलाते युवक ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। कर्मचारियों ने उसे वहां से जाने और गाली न देने की बात कही तो वह भड़क गया और एक राडनुमा औजार उठा दरवाजे खिड़कियों में लगे कांच को तोड़ने लगा। यह देख अंदर बैठे कर्मचारी शोर मचाते हुए वहां से बाहर भागे। युवक के भीतर घुस उत्पात मचाने की सूचना सीआईएसएफ को दी गई तब सीएसएसएफ के जवान वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार होने के चलते कुछ बता नहीं पा रहा था। इसके बाद मामले की जानकारी भट्ठी पुलिस को दी गई।
गौरतलब हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बड़ी फोर्स लगी हुई है लेकिन सुरक्षा में इस कदर लापरवाही हो रही है कि प्लांट के अंदर कोई भी घुस जा रहा है। जिस धर्मकांटा में एक युवक ने कल तोड़फोड़ की वहां से महज 500 मीटर की दूरी पर ही सीआईएसएफ का चेकपोस्ट है लेकिन उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं लगी।