CM Bhupesh Baghel रायपुर। सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के लिए रवाना होने से पहले केंद्र सरकार पर जमकर बरसे । प्रदेश में पड़ रहे ED के छापे को लेकर मुख्यमंत्री का ने कहा कि केवल राजनीतिक आधारित छापा है ।
CM Bhupesh Baghe अब तक सबसे ज्यादा ईडी का छापा पड़ा है तो केवल छत्तीसगढ़ में । कांग्रेस महाअधिवेशन के बाद से अब तक 50 से अधिक छापे पड़े । ।ED को जो अधिकार मिला है उसका दुरुपयोग हो रहा हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ हम जाएंगे, और उसकी जांच होनी चाहिए । एक महीने में कितना पैसा जप्त ED ने नही बताया,केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है और ED के जांच के दौरान मारपीट के लिए आवेदन भी लगाया है ।
CM Bhupesh Baghe वही बेरोजगारी भत्ता को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल ने कहा भाजपा बेरोज़गारी भत्ता को लेकर एक बार फिर परेशान है ।15 साल में सिर्फ़ सौ करोड़ भत्ता दिया गया था ।
CM Bhupesh Baghel भाजपा के समय में सिर्फ़ ग़रीबी रेखा के नीचे देते थे पर हमने ऐसी कोई शर्त नही रखी है । भाजपा के समय की प्रक्रिया बहुत जटिल थी, पर हमारी प्रक्रिया बहुत सरल है । एक ही दिन में 6 हज़ार आवेदन आ चुके है । इसके अलावा आरक्षण संसोधन विधेयक को लेकर पर कहा राज्यपाल को आरक्षण को लेकर स्मरण पत्र लिखा है ।
नियुक्ति और एडमिशन में परेशानी हो रही है ।राज्यपाल को इस बारे में जल्दी फ़ैसला लेना चाहिए ।