सीजी भास्कर 2 मार्च मुंबई एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक महिला को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला ब्राजील की निवासी है, जो भारत में कोकीन की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया.
महिला शातिर तरीके से कोकीन के कैप्सूल निगलकर ब्राजील से भारत आई थी. अब इस तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.दरअसल महिला अपने अंदर साढ़े 10 करोड़ की कोकीन छिपाकर तस्करी कर ब्राजील से मुंबई ला रही थी, लेकिन तस्कर महिला को मुंबई एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया.राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने उस ब्राज़ीलियाई महिला को साओ पाउलो से भारत में ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
महिला ने तस्करी की बात कबूल भी की है.10 करोड़ से ज्यादा कीमत की कोकीनचेकिंग के दौरान महिला ने खुद भी स्वीकार किया कि उसने कोकीन से भरे कैप्सूल्स निगले थे. इसके बाद उसे तुरंत एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 100 कैप्सूल्स बाहर निकाले. इनमें कुल 1,096 ग्राम कोकीन थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 10.96 करोड़ आंकी गई है. यानी 10 करोड़ की कीमत के कोकीन की तस्करी की कोशिश महिला ने की. डीआरआई अधिकारियों ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत इन ड्रग्स को जब्त कर लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया.
तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जाएगाफिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है. ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके. डीआरआई के अनुसार, कोकीन की तस्करी में शामिल गिरोह एयर ट्रैवलर्स का उपयोग करते हैं, जिन्हें “ड्रग म्यूल्स” कहा जाता है. ये तस्कर अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और पैसों के लालच में इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं और आखिर में आकर फंस जाते हैं. अब इस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जाएगी और पूरे तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाया जाएगा.