सीजी भास्कर, 25 जनवरी। बलौदाबाजार जिले में धान उपार्जन कार्य के दौरान भौतिक सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले 10 उपार्जन केंद्रों के नोडल अधिकारियों को कलेक्टर दीपक सोनी ने कारण बताओ नोटिस जारी (Collector Deepak Soni Action) किया है। सभी संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि जिला कार्यालय द्वारा समीक्षा बैठकों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीदी के नियंत्रण, पर्यवेक्षण और पीवीएच ऐप के माध्यम से भौतिक सत्यापन के स्पष्ट निर्देश लगातार दिए जाते रहे हैं। इसके बावजूद टोकन के भौतिक सत्यापन के दौरान नियमानुसार फोटो अपलोड नहीं किए गए, जिसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही माना गया है।
नोटिस की कार्रवाई में बलौदाबाजार अनुभाग के उपार्जन केंद्र करमदा के सुशील पटेल और देवरी के शशि प्रकाश पटेल, सिमगा अनुभाग के मोहरा केंद्र के दीनदयाल चतुर्वेदी एवं सिमगा केंद्र के सिकेश ध्रुव शामिल (Collector Deepak Soni Action) हैं। इसी तरह पलारी अनुभाग के अमेरा केंद्र से प्रभात वर्मा, कसडोल अनुभाग के नरधा केंद्र से ओ.पी. भारद्वाज, सर्वा केंद्र से देवेश देवांगन, हसुवा केंद्र से पुष्पेंद्र पटेल और बलदाकछार केंद्र से योगेश कुमार ध्रुव को भी नोटिस जारी किया गया है।
इसके अतिरिक्त उपार्जन केंद्र खरतोरा में फर्जी धान खरीदी के मामले को गंभीर मानते हुए नोडल अधिकारी देवेंद्र वर्मा को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यदि संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक (Collector Deepak Soni Action) नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।




