सीजी भास्कर, 17 जुलाई| Collector Tulika Prajapati Orders : छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक लेकर जिले के स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं एवं शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने डीईओ को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु मासिक कैलेंडर बनना सुनिश्चित करें, ताकि निर्धारित समय में बच्चों का जरूरी दस्तावेज बन सकें।
कलेक्टर ने युक्तियुक्तकरण के बाद स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ज्वाइनिंग के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जो शिक्षक ज्वाइनिंग नहीं लिए है। उन पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एवं मरम्मत स्कूल भवनों एवं शौचालयों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी बीईओ को निर्देशित किया कि कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने अशासकीय विद्यालय में आरटीई के पेंडिंग एवं न्यायालीन प्रकरणों की भी जानकारी ली। साथ ही अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
उन्होंने एनपीएस एवं ओपीस के तहत राशि निकासी भुगतान, लंबित पेंशन प्रकरण की समीक्षा करते हुए अतिशीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने जिले के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलो का चिन्हांकन कर हॉस्टल बनाने हेतु प्रपोजल बनाने के निर्देश डीईओ को दिए, ताकि स्कूली बच्चों को आवासीय सुविधाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने डीईओ एवं बीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में स्कूली बच्चे ड्रॉप आउट न हो। उन्होंने मासिक कैलेंडर बनाकर गतिविधियां संचालन करने के निर्देश दिए।