रायपुर, 22 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर गरमाहट देखने को मिल रही है। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में चक्काजाम करने का ऐलान किया है। यह विरोध प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ किया जा रहा है।
कब और कहां होगा चक्काजाम?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह चक्काजाम पूरे प्रदेश के पांचों संभागों में लागू रहेगा। राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों सहित सभी प्रमुख मार्गों को इसमें शामिल किया गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह विरोध केंद्र और राज्य सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है।
क्या है कांग्रेस का आरोप?
कांग्रेस का दावा है कि छत्तीसगढ़ में खनिज और वन संपदा की खुलेआम लूट हो रही है। बड़े कॉर्पोरेट्स और पूंजीपतियों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है, जबकि आम जनता और पर्यावरण को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। हसदेव अरण्य और तमनार जैसे इलाकों में लगातार जंगलों की कटाई की जा रही है, जिससे स्थानीय समुदाय और पर्यावरण दोनों खतरे में हैं।
कौन-कौन से वाहन रहेंगे चक्काजाम से मुक्त?
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि आम जनता को परेशानी न हो, इसके लिए एम्बुलेंस, स्कूल वाहन और यात्री बसों को चक्काजाम से बाहर रखा गया है। हालांकि, मालवाहक वाहनों और व्यावसायिक ट्रकों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
चैतन्य बघेल पांच दिन की ईडी रिमांड पर
गौरतलब है कि 18 जुलाई को ईडी ने चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी को चैतन्य के जवाबों से संतुष्टि नहीं मिली है। वहीं चैतन्य बघेल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।