19 मार्च 2025 :
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. लंबे समय से चहल और धनश्री के तलाक की खबरें आ रही थीं मगर इस कपल ने चुप्पी साधी हुई है. धनश्री और चहल अलग हो चुके हैं और अपनी लाइफ में आगे भी बढ़ गए हैं. इसी बीच खबर आई है कि युजवेंद्र धनश्री को कितनी एलिमनी देने वाले हैं.
बार एंड बैंच की रिपोर्ट के मुताबिक चहल धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये देंगे. जिसमें से वो 2 करोड़ 37 लाख पहले ही दे चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक- कॆसेंट की टर्म के अनुसार चहल ने धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपए की पर्मानेंट एलिमनी देने पर सहमति जताई थी, जिसमें से 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं. बचे हुए अमाउंट न दिए जाने को पारिवारिक न्यायालय ने गैर-अनुपालन माना.
धनश्री ने मांगे थे 60 करोड़?
कई रिपोर्ट्स सामने आईं थीं जिसमें कहा गया था कि धनश्री ने 60 करोड़ एलिमनी मांगी थी. हालांकि धनश्री की फैमिली ने इस दावे को खारिज किया था. धनश्री की फैमिली के एक सदस्य ने एक बयान जारी किया और एलिमनी की खबरों को बेसलेस बताया. परिवार के सदस्य ने वायरल दावों पर निराशा व्यक्त की और सभी से बेसलेस जानकारी नहीं फैलाने की रिक्वेस्ट की. सदस्य ने साफ किया कि धनश्री वर्मा ने कभी भी चहल से कोई एलिमनी नहीं मांगी थी.
बता दें धनश्री और युजवेंद्र चहल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. ये दोनों करीब एक साल से अलग रह रहे थे. उनका तलाक इसी महीने फाइनल हो गया था. हालांकि अभी तक दोनों ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया है.