सीजी भास्कर, 11 नवंबर। 8 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। दरअसल पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी को सीधे पैर पर गोली लगी। गुना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तत्परता दिखाते हुए शॉर्ट एनकाउंटर किया। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
मध्य प्रदेश के गुना जिले में दिल को झकझोड़ देने वाली घटना देखने को मिली है। यहां 8 साल की मासूम से दरिंदगी कर के हैवानियत की सारे हदें पार कर दी गई हैं। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए उसका शॉर्ट एनकाउंटर तक करना पड़ गया है।
आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मासूम से रेप के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ होने की भी खबर सामने आई है। पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी को सीधे पैर पर गोली लगी है। आरोपी को इसके बाद अस्पताल ले जाया गया है।
25 हजार रु. का था इनाम
गुना पुलिस के मुताबिक, 8 साल की मासूम से दरिंदगी का मामले में आरोपी घटना के बाद से ही फरार था। आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। इसके बाद म्याना, सिरसी पुलिस ने केदारनाथ के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पकड़ा है। गुना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तत्परता दिखाते हुए किया शॉर्ट एनकाउंटर किया है।