सीजी भास्कर, 22 अगस्त : प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज अपने बेमेतरा प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय में 4 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से स्थापित 32 स्लाइस (CT Scan Facility) मशीन का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। मंत्री जायसवाल ने फीता काटकर इस अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सुविधा बेमेतरा जिला एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है।
उन्होंने बताया कि अब मरीजों को सिर की चोट, ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, हृदय एवं फेफड़ों से संबंधित समस्याएं, पेट दर्द, आंतों की समस्या, पथरी तथा अन्य जटिल बीमारियों की जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कम लागत पर समय पर सटीक जांच की सुविधा जिला चिकित्सालय में ही उपलब्ध हो सकेगी। सीटी स्कैन कक्ष का अवलोकन करते हुए मंत्री जायसवाल ने मशीन की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही रेडियोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश की जनता को सुलभ, सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। सीटी स्कैन मशीन की स्थापना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बेमेतरा जिला अस्पताल में शुरू हुई नई (CT Scan Facility) ने स्थानीय मरीजों को राहत दी है और अब जटिल जांच के लिए उन्हें रायपुर या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।