सीजी भास्कर, 5 अगस्त 2025 : बैंकिंग क्षेत्र में अचंभित करने वाली घटना हुई। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के एक युवक के यूपीआइ वालेट में 37 अंकों में राशि ट्रांसफर हुई। एक अरब करोड़ से ज्यादा रुपये देखकर युवक सकते में आ गया और बैंक में पहुंचकर इसकी जानकारी दी। कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने वाला दिलीप अभी बेरोजगार है।
ऊंची दनकौर के 18 वर्षीय दिलीप सिंह कुछ सामान खरीदने के बाद यूपीआइ से भुगतान कर रहे थे। जब भुगतान करने में दिक्कत का सामना किया तो वालेट का बैंलेंस चेक किया। इसमें उन्हें कोटक महिंद्रा बैंक से ट्रांसफर हुई अप्रत्याशित रकम दिखी। यह रकम एक अरब, 13 लाख, 56 हजार करोड़ रुपये है, जोकि कई देशों के बजट से भी अधिक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसका कहना है कि बैंक के साफ्टवेयर की गलती से यह रकम ट्रांसफर हुई है। युवक ने एक महीने पहले ही खाता खुलवाया था।
आयकर विभाग ने भी शुरू की जांच
यूपीआइ अकाउंट से भुगतान न होने पर दिलीप शिकायत लेकर सोमवार को कोटक महेंद्रा बैंक की अल्फा कामर्शियल बेल्ट शाखा पहुंचे तो बैंककर्मी भी इतनी बड़ी रकम के बारे में जानकर भौंचक्के रह गए। दीपक का दावा है कि बैंक कर्मचारियों ने खाता फ्रीज होने का हवाला देकर उससे पूछताछ शुरू कर दी, जिससे वह घबरा गया और अपने घर चला आया। सोमवार शाम को उससे दनकौर पुलिस ने भी पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है। रुपये कहां से आए, ये अभी सवाल बना हुआ है। बैंक ने इस मामले पर अपना कोई पक्ष नहीं रखा है। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने भी इस मामले में अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। दिलीप सिंह अपने बड़े भाई के साथ यहां रहता है। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि मां की दो महीने पहले ही मौत हुई है।