रायपुर, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर की पावन भूमि गुढ़ियारी में 17 अगस्त 2025 को एक बार फिर दही-हांडी की धूम मचने वाली है। श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट और सार्वजनिक दही-हांडी उत्सव समिति के तत्वावधान में यह 16वां भव्य दही-हांडी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल के अनुसार, यह आयोजन अवधपुरी मैदान, श्री नगर रोड, गुढ़ियारी में शाम 04 बजे से शुरू होगा।
इनाम और प्रतियोगिता का स्वरूप
इस साल कुल इनाम राशि 11 लाख रुपये रखी गई है:
- पुरुष दही-हांडी: 7 लाख रुपये
- महिला दही-हांडी: 2 लाख रुपये
- ग्रीस युक्त खंभा हांडी: 2 लाख रुपये
साथ ही, 50 लोगों की टोली को 11 हजार रुपये और 100 लोगों की टोली को 21 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।
देशभर से पहुंचेगी गोविंदा टोली
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र से भी गोविंदा टोलियां भाग लेंगी। स्थानीय स्तर पर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और कवर्धा की 30 टीमों ने पंजीकरण कर लिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, इंदौर और जबलपुर की प्रसिद्ध टोली भी प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगी। आयोजन सभी के लिए पूर्णतः निःशुल्क है।
सितारों से सजेंगे महोत्सव
इस बार मंच पर इंडियन आइडल चैंपियन पवनदीप राजन अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसके साथ ही भजन गायिका गीता बेन रबारी अपने भजनों से वातावरण को भक्ति और उत्साह से भर देंगी।
राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित छत्तीसगढ़ की गायिका पूनम-दिव्या तिवारी और ओडिशा के कलाकार भी पारंपरिक “घंटा बाजा” और ग्रीस युक्त खंभा प्रतियोगिता में प्रस्तुति देंगे।
आयोजन का सफर और विकास
संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि यह उत्सव 2010 में महावीर स्कूल के पास एक छोटे मैदान से शुरू हुआ था, और अब यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन बन चुका है। कोरोना काल के दो वर्षों के बाद यह आयोजन 16वें वर्ष में पूरी भव्यता के साथ लौट रहा है।
सुरक्षा और व्यवस्थाएं
समिति ने हजारों दर्शकों और गोविंदा टोलियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, प्राथमिक उपचार केंद्र और एम्बुलेंस की सुविधा सुनिश्चित की है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर बल तैनात रहेंगे। प्रतियोगिता में किसी दुर्घटना की जिम्मेदारी सिर्फ संबंधित टोली की होगी, समिति जिम्मेदार नहीं होगी।