लोग बता रहे चमत्कार
सीजी भास्कर, 28 अगस्त। देश दुनिया में गणेश उत्सव की धूम के बीच लोग बप्पा की पूजा अर्चना में लीन हैं। इसी बीच एमपी के दमोह जिले में एक बड़ा चमत्कार हुआ है। यहां बाबड़ी के पास से जमीन के अंदर से भगवान गणेश और नंदी महाराज की दो प्राचीन मूर्तियां निकली हैं।
दमोह जिले के देहात थाना के अंतर्गत आने वाले नरसिंहगढ़ इलाके में एक प्राचीन मंदिर है। समय के साथ ये जीर्ण शीर्ण हो रहा है।
रामबाग स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पिछले दो सालों से जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। मंदिर को संवारा जा रहा है।
इसी मंदिर की समिति के एक सदस्य कैलाश मिश्रा को पिछले कुछ दिनों से सपना आ रहा था कि मंदिर परिसर में बनी बाबड़ी के पास जमीन में भगवान गणेश और नंदी की मूर्तियां हैं।
कई बार इस मामले को लेकर समिति ने बातचीत की, लेकिन मामला टलता गया।
काफी खुदाई के बाद निकली मूर्तियां
इसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन समिति ने भी सपने के आधार पर जमीन से मूर्ति निकालने का निर्णय लिया।
जिस जगह के बारे में कैलाश मिश्रा को सपना आ रहा था, वहां विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और खुदाई का काम जेसीबी मशीन से कराया गया।
काफी खुदाई के बाद मजदूरों ने आराम से खुदाई की तो जमीन के भीतर से सपने के मुताबिक दो मूर्तियां निकलीं।
इनमें एक भगवान गणेश और दूसरी नंदी महाराज की प्रतिमा है। देखने मे ये दोनों प्रतिमाएं प्राचीन काल की लग रही हैं। इनके मिलने के बाद लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।
जैसे ही इलाके के लोगों को इस बात की जानकारी मिली कि जमीन के अंदर से प्रतिमाएं निकली हैं लोगों का हुजूम इनके दर्शनों के लिए जमा हो गया।
दोनों प्रतिमाओं का अभिषेक पूजन किया गया
समिति के लोगों में गणेश पर्व के दौरान मिली भगवान गणेश और नंदी की मूर्ति लेकर खुशी की लहर है।
उन्होंने विधि विधान से दोनों प्रतिमाओं का अभिषेक पूजन भी किया है।
मूर्तिया सुरक्षित स्थान पर संभाल कर रखी हैं। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं और पूरे जिले में अब लोगों को इसकी खबर लगी है। वहीं मंदिर समिति ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जमीन से प्राचीन मूर्तियों के निकलने की सूचना पर टीम मौके पर भेजी गई थी।
फिलहाल पुरातत्व विभाग को इस बारे में बताया गया है और आर्किलॉजिकल टीम इन प्रतिमाओं की जांच पड़ताल करेगी, तब ये पता चलेगा कि प्रतिमाएं किस काल की हैं और इनका पुरातविक महत्व क्या है।