सीजी भास्कर, 15 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर दीपक तिजोरी के साथ फिल्म फंडिंग के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। तिजोरी ने इस संबंध में मुंबई के बांगुर नगर थाने में शिकायत (Deepak Tijori Fraud Case) दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला गोरेगांव इलाके से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां आरोपियों ने बड़े मीडिया और म्यूजिक हाउस के नाम का सहारा लेकर अभिनेता को भरोसे में लिया।
दीपक तिजोरी पिछले कई वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और दिसंबर 2024 से अपनी नई हिंदी फिल्म ‘टॉम डिक एंड हैरी 2’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। इसी दौरान फिल्म के लिए निवेश की तलाश में एक परिचित के जरिए उनकी मुलाकात कविता कूपर से हुई। कविता ने खुद को एक प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी से जुड़ा बताया और दावा किया कि उनके पास मीडिया इंडस्ट्री में मजबूत संपर्क हैं, जिनकी मदद से फिल्म के लिए आसानी से फंडिंग करवाई जा सकती है।
आरोप है कि शुरुआती बातचीत में कविता कूपर ने जी नेटवर्क सहित कई बड़े संस्थानों से अपने संबंधों का हवाला दिया। बाद में फरवरी 2025 में उन्होंने दीपक तिजोरी की मुलाकात ओशिवारा स्थित अपने घर पर फौजिया अर्शी (Deepak Tijori Fraud Case) से कराई। फौजिया ने खुद को फिल्म प्रोड्यूसर बताया और यह भी दावा किया कि वह जल्द ही एक एयरलाइन कंपनी शुरू करने वाली हैं। फौजिया ने कहा कि वह जी नेटवर्क से लेटर ऑफ इंटरेस्ट दिलवा सकती हैं, जिससे तिजोरी को निवेशक जुटाने में आसानी होगी।
इस लेटर ऑफ इंटरेस्ट के बदले फौजिया ने 5 लाख रुपये की मांग की, जिसे दो किस्तों में देने को कहा गया। तिजोरी ने भरोसा करते हुए 22 फरवरी को फौजिया के खाते में कुल 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि भरोसा मजबूत करने के लिए आरोपियों ने एक फोन कॉल भी करवाई, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को जी नेटवर्क का प्रतिनिधि बताया। इसके बाद एक लिखित समझौते पर भी हस्ताक्षर कराए गए और एक हफ्ते के भीतर जरूरी दस्तावेज देने का वादा किया गया।
लेकिन तय समय बीतने के बावजूद न तो कोई लेटर दिया गया और न ही आरोपियों ने संपर्क में रहना जरूरी समझा। दीपक तिजोरी के अनुसार, कुछ समय बाद आरोपियों ने उनके फोन कॉल उठाने बंद कर दिए। शक गहराने पर उन्होंने खुद जानकारी जुटाई, जिसमें पता चला कि जिस व्यक्ति को जी नेटवर्क का प्रतिनिधि (Deepak Tijori Fraud Case) बताया गया था, उस नाम का वहां कोई कर्मचारी नहीं है। इसके साथ ही यह भी सामने आया कि आरोपियों ने बड़ी कंपनियों के नाम का इस्तेमाल सिर्फ भरोसा जीतने के लिए किया था।
ठगी का एहसास होने के बाद दीपक तिजोरी ने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कविता कूपर, फौजिया अर्शी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जाएगा और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला फिल्म इंडस्ट्री में फंडिंग के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों की ओर भी इशारा करता है।


