सीजी भास्कर, 17 जनवरी। खेत में रोज़मर्रा की तरह काम चल रहा था, तभी ज़मीन के भीतर से असामान्य हलचल महसूस हुई। पहले तो लोगों को लगा कोई साधारण जानवर (Dhamtari Python Rescue) होगा, लेकिन जैसे-जैसे सच्चाई सामने आई, आसपास मौजूद लोग हैरानी और डर से पीछे हटते चले गए।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के आमदी क्षेत्र अंतर्गत रांवा रोड पर एक खेत में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पानी की पाइपलाइन से जुड़े कुपाले के भीतर करीब 10 फीट लंबा और लगभग 18 किलो वजनी अजगर फंसा मिला। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और सर्पमित्र को मौके पर बुलाया।
मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि अजगर कुपाले के भीतर काफी गहराई तक घुस चुका है, जिससे रेस्क्यू आसान नहीं था। स्थिति को देखते हुए सावधानीपूर्वक खुदाई का फैसला (Dhamtari Python Rescue) लिया गया। स्थानीय जेसीबी की मदद से जमीन हटाई गई, जिसके बाद अजगर का एक हिस्सा दिखाई देने लगा।
रेस्क्यू के दौरान अजगर ने पूरी ताकत से विरोध किया। उसकी पूंछ पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन वजन और लंबाई के कारण यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। कड़ी मशक्कत और सतर्कता के बाद आखिरकार अजगर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अजगर का विशाल आकार देखकर ग्रामीण दंग रह (Dhamtari Python Rescue) गए। बताया गया कि उसे संभालने और उठाने में तीन लोगों की मदद लेनी पड़ी। रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित स्थान पर रखा गया और अगले दिन उसे जंगल में छोड़ने की तैयारी की गई।
अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाने और समय पर सूचना देने के साथ-साथ रेस्क्यू टीम के प्रयासों की सराहना की।




