सीजी भास्कर, 10 जनवरी। नया रायपुर से धमतरी तक प्रस्तावित नई रेलवे लाइन परियोजना को तय समय में पूरा करने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना (Dhamtari Railway Line Project) शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को धमतरी जिले के ग्राम सेहराडबरी क्षेत्र में तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई, जिन्होंने रेलवे विभाग से मुआवजा प्राप्त करने के बावजूद अधिग्रहित भूमि को खाली नहीं किया था।
तहसीलदार कुसुम प्रधान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य रेलवे पटरी बिछाने में आ रही बाधाओं को दूर करना बताया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, करीब 20 काबिज ऐसे थे जिन्होंने मुआवजा लेने के बाद भी जमीन पर कब्जा बनाए रखा, जिससे निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा था।
13 लोगों की भूमि पर आंशिक कार्रवाई, 7 को अस्थायी राहत
कार्रवाई के दौरान नंदलाल साहू, प्रभानंद साहू, पतिराम साहू, संजय साहू सहित कुल 13 लोगों की जमीन का वह हिस्सा (Dhamtari Railway Line Project) हटाया गया, जो सीधे रेलवे लाइन के दायरे में आ रहा था। इन स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया, ताकि ट्रैक निर्माण का रास्ता साफ हो सके।
वहीं, सात ऐसे काबिज भी सामने आए जिनकी भूमि पूरी तरह रेलवे परियोजना की जद में है। इन लोगों ने प्रशासन से घरेलू सामान और निर्माण सामग्री हटाने के लिए दो दिन का समय मांगा। प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें अस्थायी रूप से दो दिन की मोहलत दी है।
पुलिस बल तैनात, कार्रवाई रही शांतिपूर्ण
अतिक्रमण हटाने की पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था (Dhamtari Railway Line Project) से निपटने के लिए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।
प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि तय समयसीमा के बाद शेष अतिक्रमणों को भी हटाया जाएगा, ताकि रेलवे लाइन निर्माण कार्य में किसी तरह की देरी न हो और परियोजना को जल्द गति दी जा सके।


