सीजी भास्कर, 30 अक्टूबर। एक बार फिर किसान के बेटे ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है। यूपीएससी 2025 के जियोलॉजिस्ट एग्जाम में बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा के अर्जुंदा टिकरी निवासी धर्मेश कुमार (Dharmesh Deshmukh Balod) पिता पन्नालाल देशमुख ने देशभर में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार उपलब्धि से धर्मेश उर्फ चिंटू के माता-पिता गर्व से झूम उठे हैं, वहीं अर्जुंदा नगर सहित आसपास के क्षेत्र और पूरे बालोद जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
यह उपलब्धि बालोद जिले (UPSC topper 2025) सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है। धर्मेश ने दिखाया कि सीमित संसाधनों और किसान परिवार से आने के बावजूद दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है। धर्मेश कुमार देशमुख (चिंटू) ने बताया कि यह परीक्षा तीन चरणों में होती है फरवरी 2025 में प्रारंभिक परीक्षा, जून में मुख्य परीक्षा और सितंबर में इंटरव्यू।
धर्मेश ने बताया कि उनकी प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी (Dharmesh Deshmukh Balod) तक की शिक्षा अर्जुंदा के सरकारी स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने दुर्ग के साइंस कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की। धर्मेश के पिता पन्नालाल देशमुख किसान हैं और घर में लगभग ढाई एकड़ कृषि भूमि है। धर्मेश वर्तमान में साइंस कॉलेज रायपुर में अतिथि व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं।
घर में बधाइयों का तांता
जैसे ही यह खबर अर्जुंदा और आसपास के क्षेत्र में फैली कि धर्मेश ने यूपीएससी जियोलॉजिस्ट परीक्षा (UPSC topper 2025) में देशभर में दसवां स्थान प्राप्त किया है, उनके घर में बधाइयों का तांता लग गया। समाज के लोग, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण लगातार उनके घर पहुंचकर माता-पिता को शुभकामनाएं दे रहे हैं। हर कोई इस सफलता पर गर्व जता रहा है कि किसान का बेटा अब देश के सर्वोच्च परीक्षा में टॉप-10 में शामिल है।
