सीजी भास्कर, 21 नवंबर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व सांसद सुनील सोनी को एक अज्ञात कॉलर ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी बताते हुए धमकी दी और डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest Fraud) का प्रयास किया। यह कॉल बुधवार शाम आया, जिसमें कॉलर ने सोनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पूछताछ के नाम पर उलझाने की कोशिश की।
कॉलर ने दावा किया कि सोनी का मोबाइल नंबर पहलगाम, कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में पाया गया है और इसी नंबर से आपत्तिजनक कॉल (Digital Arrest Fraud) किए गए। लगातार दबाव बनाते हुए वह सोनी को कथित IB कार्यालय में उपस्थित होने को कहता रहा।
विधायक सोनी ने जब अपनी पहचान स्पष्ट करते हुए आरोपों को खारिज किया, तब भी कॉलर बातचीत लंबी खींचकर उन्हें भ्रमित (Digital Arrest Fraud) करने की कोशिश करता रहा। पूरे घटनाक्रम के तुरंत बाद विधायक सुनील सोनी ने इसे पुलिस के संज्ञान में लाते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह को सूचना दी। पुलिस इसे साफ तौर पर डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी का प्रयास (Cyber Scam Attempt) मान रही है।
फिलहाल पुलिस कॉलर के नंबर की लोकेशन और तकनीकी जानकारियों की जांच कर रही है (Cyber Cell Investigation)। मामले को साइबर सेल को सौंपा गया है। अधिकारियों ने आम लोगों को सलाह दी है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल, वॉइस ओवर IP कॉल या फर्जी सरकारी दावों पर विश्वास न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।
