सीजी भास्कर, 26 दिसंबर। अक्षय खन्ना इन दिनों अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता दर्ज करते हुए वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना के दमदार अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली है।
हर तरफ उनकी परफॉर्मेंस की चर्चा है। इसी बीच यह खबर सामने आई कि अक्षय खन्ना ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3 Controversy) से किनारा कर लिया है, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि अक्षय खन्ना और फिल्म के निर्माताओं के बीच रचनात्मक मतभेद हो गए थे। कुछ खबरों में यह भी दावा किया गया कि अभिनेता अपने किरदार के लुक में बदलाव चाहते थे, जिससे बात नहीं बन पाई। हालांकि अब इस पूरे मामले की असली वजह सामने आई है, जिसने ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3 Controversy) से जुड़े विवाद को और गहरा कर दिया है।
फीस को लेकर बनी असहमति
बॉलीवुड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाने के बाद अक्षय खन्ना की बाजार में मांग काफी बढ़ गई है। उन्होंने एक बार फिर खुद को मजबूत और भरोसेमंद अभिनेता के रूप में स्थापित कर लिया है। इसी आत्मविश्वास के साथ उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए पारिश्रमिक बढ़ाने का फैसला किया।
सूत्रों का कहना है कि ‘दृश्यम 3’ के लिए अक्षय खन्ना ने निर्माताओं के सामने 21 करोड़ रुपये की फीस की मांग रखी। यह मांग सुनकर मेकर्स चौंक गए। उनका मानना था कि इतनी बड़ी रकम देने से फिल्म का कुल बजट प्रभावित हो सकता है। वहीं अक्षय खन्ना का तर्क था कि मौजूदा समय में उनकी मौजूदगी से फिल्म को अतिरिक्त चर्चा और बॉक्स ऑफिस पर मजबूत ओपनिंग मिल सकती है। इसी बिंदु पर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन सकी और (Drishyam 3 Controversy) सामने आ गया।
लुक को लेकर भी बनी दूरी
फीस के अलावा अभिनेता के लुक को लेकर भी बातचीत अटक गई। इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, अक्षय खन्ना ने सुझाव दिया था कि वह ‘दृश्यम 3’ में अपने किरदार के लिए हेयर विग का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
हालांकि फिल्म के निर्माताओं को यह विचार रास नहीं आया। उनका मानना था कि ‘दृश्यम 2’ में अक्षय खन्ना का नेचुरल लुक दर्शकों को पसंद आया था और उसी निरंतरता को बनाए रखना जरूरी है। किरदार के लुक में बदलाव से कहानी की विश्वसनीयता प्रभावित हो सकती थी। इस मुद्दे पर भी सहमति न बन पाने के कारण (Drishyam 3 Controversy) और गहराता चला गया।
आपसी सहमति से लिया गया फैसला
हालांकि यह स्पष्ट किया गया है कि अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच यह अलगाव किसी कटुता के साथ नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक, जब अभिनेता की शर्तें पूरी नहीं हो सकीं, तो उन्होंने खुद ही फिल्म से अलग होने का निर्णय लिया।
अक्षय खन्ना ने निर्माताओं को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं और मेकर्स ने भी यह उम्मीद जताई कि भविष्य में किसी अन्य प्रोजेक्ट पर दोनों की राहें फिर मिल सकती हैं। इस तरह यह पूरा मामला सम्मानजनक तरीके से सुलझा, हालांकि (Drishyam 3 Controversy) लंबे समय तक चर्चा में बना रहेगा।
Drishyam 3 तय है रिलीज की तारीख
निर्माताओं ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि ‘दृश्यम 3’ को गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज किया जाएगा। ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइज़ी में यह तारीख कहानी के लिहाज से बेहद अहम मानी जाती है, इसलिए इस दिन को खास तौर पर चुना गया है।
फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं और मेकर्स का दावा है कि कहानी दर्शकों को पहले से भी ज्यादा चौंकाने वाली होगी। भले ही कास्ट में बदलाव हुआ हो, लेकिन फिल्म की पकड़ कमजोर नहीं पड़ेगी, ऐसा उनका भरोसा है। (Drishyam 3 Controversy)


