सीजी भास्कर, 2 दिसंबर। दुर्ग रेंज पुलिस ने फारेक्स ट्रेडिंग निवेश के नाम पर की गई 48 लाख रुपये से अधिक की ठगी का पर्दाफाश किया है। ( Durg Cyber Fraud) साइबर थाना दुर्ग की टीम ने आंध्रप्रदेश से दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर बड़े साइबर नेटवर्क को उजागर किया।
आरोपितों के पास से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड जब्त किए गए। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया। पुलिस अब इनके साथियों, बैंक खातों और लेनदेन से जुड़ी श्रृंखलाओं की जांच कर रही है।
शिकायतकर्ता ने 9 अक्टूबर 2025 को साइबर थाना दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर फारेक्स ट्रेडिंग में निवेश के लिए आए एक लिंक पर क्लिक करने के बाद उनसे कुल 48,67,500 रुपये की ठगी कर ली गई। शिकायत के आधार पर साइबर सेल ने अपराध दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू की।
डिजिटल फॉरेंसिक, साइबर ट्रैकिंग और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपितों (Durg Cyber Fraud) की लोकेशन आंध्रप्रदेश में पाई गई। इसके बाद एक विशेष टीम को जिला अनकापल्ली भेजा गया, जहां से दोनों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में पी. सत्यनागा मूर्ति (25) निवासी पुलापर्थी, यालामंचली मंडल, जिला अनकापल्ली और बालाजी श्रीनू (34) निवासी चिन्ना विधि, तहसील यालामंचली, विशाखापट्टनम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि समय पर की गई कार्रवाई से गिरोह का बड़ा नेटवर्क भी जल्द सामने आ सकता है।
