सीजी भास्कर, 13 जुलाई। बालोद जिले में बीजेपी की महिला पार्षद को कुछ महिलाओं ने घर से घसीटकर सड़क पर लाकर पटक दिया, जिससे पार्षद बेहोश हो गई और इस दौरान पार्षद से मारपीट भी हुई है। इस मामले पर गुरूर थाना पुलिस जांच कर रही है।आपको बता दें कि शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई से नाराज महिलाओं ने पार्षद से बदसलूकी की है। घटना के बाद पार्षद कुंती सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे ने बताया कि पार्षद कुंती सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज और परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज में पार्षद को घर से खींचकर बाहर ले जा रही महिलाएं दिखाई दे रही हैं। महिलाओं ने जब पार्षद कुंती सिंह को सड़क पर पटका तो उनके परिवार वालों ने उन्हें छुड़ाया और वापस घर लेकर गए। इस दौरान कुंती बेहोश थीं, जिन्हें परिजनों ने पानी पिलाया तब वो होश में आईं हैं।
विवाद की वजह के संबंध में पता लगा है कि गुरुर के बाजार चौक में निर्माणाधीन 45 कब्जों को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बुलडोजर से ढहा दिया है। इस कार्रवाई से लोग काफी गुस्से में दिखाई दिए। कुछ लोग बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे लेकिन वहां पर ताला लगा हुआ था। पार्षद कुंती सिंह के पति ताम्रध्वज सिंह ने बताया कि घटना के समय वो घर पर नहीं थे।ये ओछी राजनीति है, जिसका हम विरोध करते हैं। हम कानून के शरण में गए हैं। हमें उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा। पत्नी के साथ गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उन्होंने की है।