सीजी भास्कर, 11 मार्च। दुर्ग जिला के भिलाई अंतर्गत बसंत टाकीज के पास सड़क दुर्घटना की सूचना पर जब पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच मौका ए वारदात की जानकारी लेने लगा तभी एक सनकी युवक ने पुलिस वाले को ही टारगेट बना लिया।

आपको बता दें कि सोमवार को 112 ईआरव्ही में कम्पेलन क्रमांक डीआरजी 107 में लगभग पौने 7 बजे सड़क दुर्घटना की सूचना आई। सूचना मिलने पर बसंत टाकीज जीई रोड मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि वहां पर कुछ लोग इकट्ठा थे। भीड़ में एक युवक पुलिस को देखते ही अभद्र व्यवहार करने लगा। उसे टीम ने काफी समझाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माना और हाथ में रखे सामान से पुलिस वाले पर ही वार करने का प्रयास किया। रोकने पर आक्रोशित हो वह सड़क पर अपना सिर पटकने लगा। वहां खडे़ आसपास के लोगों के सहयोग से युवक को जब मुलाहिजा के लिए डायल 112 में बैठाने का प्रयास किया गया तो उसने गाली गलौज करते हुए पुलिस कर्मी की वर्दी को खींचकर फाड़ दिया। उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा- “तेरी नौकरी खा जाउंगा”।

आपको बता दें कि मौके पर अन्य लोगों के सहयोग से डायल 112 टीम आरोपी को थाना लेकर आ तो गई मगर इस बीच आक्रोशित आरोपी ने ड्रायवर को गाली देते हुए शासकीय वाहन के पीछे के दरवाजे के कांच को लात से मारकर क्षतिग्रसत कर दिया। थाना पहुंचने पर उसने सभी को गालियां दीं। जब आरोपी शुभम तिवारी को उसके घर सुभाष नगर नंदनी रोड पुलिस टीम डायल 112 से पहुंचाने गई तो वहां भी आक्रोशित होकर उसने पुलिस के समस्त कर्मचारियों को अभ्रद व्यवहार किया। टीम ने परिजनों को शुभम तिवारी का मुलाहिजा कराने साथ में चलने बोला किंतु शुभम के परिजनों द्वारा मुलाहिजा कराने से मना किया एवं मुलाहिजा नहीं कराने के संबंध में लिखित में आवेदन दिया गया। सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद छावनी थाना में पदस्थ आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी शुभम तिवारी के खिलाफ पीआरई 3(2), बीएनएस 296, 121, 351(2), 132 व 221 के तहत कार्रवाई की गई है।