सीजी भास्कर, 14 सितंबर। दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत एक्सप्रेस पर ट्रायल रन के दौरान महासमुंद जिले के बागबहरा के पास पथराव हो गया। यहां कुछ बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव किया जिससे तीन कोच के कांच टूट गए। इस मामले में आरपीएफ ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों में एक स्थानीय पार्षद का भाई भी शामिल है।
आपको बता दें कि दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच 16 सितंबर से वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है। इससे पहले 13 सितबर को ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। दुर्ग से सुबह ट्रायल रन पर निकलने के बाद महासमुंद जिले में इस पर पथराव हुआ। वंदेभारत सुबह 7.10 बजे महासमुंद से रवाना हुई थी। करीब 9 बजे बागबाहरा के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव से ट्रेन के तीन कोच C2-10, C4-1, C9-78 के कांच टूट गए। पथराव की जानकारी आरपीएफ को दी गई। इसके बाद आरपीएफ की टीम तत्काल एक्टिव हुई और अलग अलग छापेमारी कर बागबहरा क्षेत्र से पांच बदमाशों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों में शिव कुमार बघेल, देवेंद्र कुमार, जीतू पांडे, सोनवानी और अर्जुन यादव हैं। पांचों बदमाश बागबाहरा के रहने वाले हैं और नशा व अपराधिक कार्यों में लिप्त रहते हैं। आरापियों में से एक शिव कुमार बघेल यहां के एक पार्षद का भाई है। आरपीएफ द्वारा पकड़े गए पांचों आरोपियों पर रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत कार्रवाई की गई।