सीजी भास्कर, 3 सितंबर। बुधवार की सुबह राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में अचानक हलचल तेज हो गई, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें एक साथ कई ठिकानों पर पहुंचीं।
तड़के हुई इस दबिश ने कारोबारियों और आम नागरिकों को चौंका दिया है। रायपुर के शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के आवास और दफ्तर पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है।
विनय गर्ग का कारोबार कृषि से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी के अधिकारी फिलहाल दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़ी जानकारियां खंगालने में जुटे हैं।
कार्रवाई को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी(ED Raid Chhattisgarh) की गई है। केंद्रीय बलों के जवानों को भी टीम के साथ तैनात किया गया है, जिससे मौके पर किसी तरह का तनाव न फैले।
सूत्रों के मुताबिक, रायपुर में करीब 8 से 10 स्थानों पर ईडी की दबिश जारी है। वहीं, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में भी कारोबारियों से जुड़े ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
इस छापेमारी की वजह DMF scam बताई जा रही है।
The Enforcement Directorate Raipur Zonal (ED-RPZO) has launched a massive crackdown, raiding 18 locations across Raipur, Durg, Bhilai, and Bilaspur over alleged misappropriation of District Mineral Foundation (DMF) funds.
The searches target vendors, contractors, and businessmen, including Raipur-based Vinay Garg. The operation, which began early this morning, is still underway. Official confirmations and details are awaited.