भिलाई: छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। आबकारी घोटाले के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की। सुबह करीब 6 बजे तीन गाड़ियों में आई ईडी की टीम ने घर को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।
इस दौरान भूपेश बघेल के समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। स्थिति को देखते हुए सीआरपीएफ और दुर्ग पुलिस ने तीन स्तरीय बैरिकेडिंग की और इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया।
ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बताया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ट्वीट करते हुए कहा:
“डबल इंजन की सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। आज फिर ईडी को भेजकर षड्यंत्र किया गया है। कांग्रेस भूपेश बघेल के साथ खड़ी है।”
आज है चैतन्य बघेल का जन्मदिन
आज पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। इस मौके पर उनके समर्थकों ने हेल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया था, लेकिन ईडी की छापेमारी से माहौल तनावपूर्ण हो गया। समर्थकों का कहना है कि
“ईडी हमेशा खास दिन ही चुनती है, ताकि मानसिक दबाव बनाया जा सके।”
क्या है आबकारी घोटाला मामला?
ईडी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में शराब कारोबार से जुड़े कथित घोटाले की जांच के तहत हो रही है, जिसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी भूपेश बघेल के करीबियों के ठिकानों पर छापे पड़ चुके हैं।