सीजी भास्कर, 08 अक्टूबर। ईडी को मैनेज करने के मामले में पंडरा थाना में दर्ज प्राथमिकी के बाद आज रांची में आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा है। यह छापेमारी मैनेज करने वाले कथित अधिवक्ता के साथ साथ तीन अंचलाधिकारियों व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर जारी है। आरोपियों में जय कुमार राम, दिवाकर द्विवेदी, प्रभात भूषण, संजीव पांडेय, रवि नामक व्यक्तियों के ठिकानों पर छापा मारा है।