सीजी भास्कर, 24 नवंबर। जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर–रामानुजगंज ने विकासखण्ड बलरामपुर के शासकीय प्राथमिक शाला फतेहपुर में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) अशोक कुमार यादव को निर्वाचन संबंधी कार्यों (Election SIR Negligence) में गंभीर लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। विशेष गणना पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े कार्यों के लिए उन्हें मतदान केंद्र क्रमांक–237 फतेहपुर में अविहित अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था, जहां गणना पत्रक का वितरण और संग्रहण उनका मुख्य दायित्व था।
प्राप्त प्रतिवेदन में पाया गया कि अशोक यादव ने न केवल निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं ली, बल्कि कई दिनों तक बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित भी रहे। निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि संबंधित कर्मचारी ने अपने निर्धारित कर्तव्यों का उचित निर्वहन नहीं किया, जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य (Election SIR Negligence) की प्रगति प्रभावित हुई।
निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और समयबद्ध प्रक्रिया होती है, जिसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को गंभीर कदाचार माना जाता है। इसी आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय बलरामपुर निर्धारित किया गया है तथा नियमों के अनुरूप जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
सूत्रों के अनुसार, जिले में एसआईआर कार्य की लगातार मॉनिटिरिंग की जा रही है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन की मंशा है कि निर्धारित समय सीमा में सभी गणना पत्रकों का संकलन, सत्यापन और डिजिटाइजेशन कार्य सुचारू रूप से पूरा हो।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता वाला सरकारी कार्य है और इससे जुड़ा हर अधिकारी–कर्मचारी जवाबदेह है। भविष्य में ऐसे किसी भी मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि एसआईआर कार्य प्रभावित न हो।
