सीजी भास्कर, 27 जुलाई : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला में शुक्रवार शाम बिजली मरम्मत के दौरान खंभे से गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान ईश्वर पटेल पिता मेघनाथ पटेल (43) निवासी मंगला के रूप में हुई है। हादसे के वक्त ईश्वर बिजली खंभे पर चढ़कर मरम्मत कर रहा था, तभी जोरदार गरज और बिजली की चमक से घबरा कर नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसका सिर सीसी रोड पर फट गया और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई।
बिजली चमकने से घबराकर गिरा, करंट लगने की भी आशंका-
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ईश्वर पटेल बिजली विभाग में ठेका कर्मी था और क्षेत्र में बिजली सुधार का कार्य कर रहा था। शुक्रवार की शाम वह बिजली खंभे पर सीढ़ी लगाकर चढ़ा था। इसी दौरान जोरदार बादल गरजने और बिजली चमकने की आवाज से वह घबरा गया और असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि हो सकता है उसे करंट लगा हो, जिसके कारण वह नीचे गिरा। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
सिर फटने और अत्यधिक खून बहने से मौत-
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ईश्वर पटेल के गिरते ही उसके सिर पर गहरी चोट आई और वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया। आसपास के लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइन थाना के प्रधान आरक्षक नवीन सोनकर ने बताया कि मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कई वर्षों से कर रहा था निजी बिजली मरम्मत का काम-
स्थानीय लोगों ने बताया कि ईश्वर पटेल कई वर्षों से प्राइवेट तौर पर बिजली सुधार का कार्य कर रहा था और घटना के दिन भी निजी तौर पर ही मरम्मत करने खंभे पर चढ़ा था। वहीं, पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि वह बिजली विभाग में ठेका कर्मी के रूप में भी कार्य करता था। हालांकि अब तक इसकी बिजली विभाग की ओर से अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है मौत की असली वजह-
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया सिर फटने और अत्यधिक खून बहने से मौत होने की बात सामने आ रही है, लेकिन करंट लगने की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।;KLJHCX