सीजी भास्कर, 27 जुलाई : सोमवार रात दो स्थानों पर दंतैल हाथियों के देखे जाने के बाद फिंगेश्वर और पांडुका ब्लाक के 30 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वन विभाग की टीमें ट्रैकिंग में जुटी हैं, लेकिन बारिश के कारण पगमार्ग मिट जाने से अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक हाथी फिंगेश्वर के सरकड़ा गांव के जंगल में देखा गया है, दूसरा हाथी पांडुका के खदराही गांव तक पहुंच गया। हालांकि खदराही में कोई जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ग्रामीण पूरी रात भय में रहे। झरझरा माता मंदिर और समीपस्थ वाटरफाल क्षेत्र में भी हाथी की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। इसे देखते हुए पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे जंगल की ओर न जाएं और वन विभाग के निर्देशों का पालन करें। वन अमला सैटेलाइट फोन और ड्रोन की मदद से हाथियों की निगरानी कर रहा है। दोनों हाथियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, बारिश के चलते पगचिह्न मिटते जा रहे हैं, जिससे ट्रैकिंग में बाधा आ रही है। फिलहाल, स्थिति पर वन विभाग की विशेष निगरानी बनी हुई है। विभाग ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है।