सीजी भास्कर 28 मई बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को डेंगू हो गया है. एक्टर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इस बीच ही वे बीमार पड़ गए हैं. वो मुंबई के गोरेगांव में आरे कॉलोनी में शूटिंग कर रहे थे. अब अपनी हेल्थ को देखते हुए एक्टर ने शूटिंग से ब्रेक ले लिया है.हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इमरान हाशमी साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ पैन इंडिया फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान ही वे बीमार महसूस करने लगे.
प्रोडक्शन के एक सूत्र ने उनका हेल्थ अपेडेट दिया है जिसके मुताबिक एक्टर अब ठीक हो रहे हैं.शूटिंग से ब्रेक पर हैं इमरान हाशमीबॉलीवुड हंगामा की मानें तो- ‘इमरान खान को आराम करने की सलाह दी गई है. इमरान एक प्रोफेशनल इंसान हैं और इस नाते उन्होंने तुरंत मेकर्स को अपनी तबीयत के बारे में बताया और शूटिंग ना करने पर अफसोस जताया. मेकर्स ने भी उनकी हालत समझी और उन्होंने एक्टर को चिंता न करने के लिए कहा और उन्हें अपने हेल्थ पर ध्यान देने की सलाह दी, क्योंकि ये सबसे पहले आता है.
’अब कैसी है इमरान हाशमी की तबीयत?
रिपोर्ट में आगे लिखा है- ‘इमरान हाशमी घर पर आराम कर रहे हैं. अभी तक कुछ साफ नहीं है, लेकिन वो शायद एक हफ्ते तक एक्शन से बाहर रहेंगे. एक बार जब वो ठीक हो जाएंगे, तो वो ओजी की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे.’इमरान हाशमी का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में नजर आए थे. वहीं अब वे पवण कल्याण स्टारर फिल्म ‘ओजी’ से तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वे विलेन का रोल निभाने जा रहे हैं. ये फिल्म इसी साल 25 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसके अलावा इमरान के पास फिल्म ‘आवारापन’ का सीक्वल ‘आवारापन 2’ भी है.