सीजी भास्कर, 31 मई : बिहार में बक्सर जिले के पुलिस लाइन (Fake SI arrested Bihar) में शुक्रवार को होमगार्ड भर्ती के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। मो. ध्यानचंद अली ने अपने भाई को होमगार्ड में बहाल कराने के लिए खुद को भोजपुर साइबर थाने का सब इंस्पेक्टर बताकर धोखाधड़ी की कोशिश की।
फर्जी एसआइ बनकर पुलिस अधिकारियों को चकमा देने का प्रयास किया, ताकि भाई को भर्ती में लाभ मिल सके। लेकिन जांच के दौरान उसकी चालाकी पकड़ी गई। जैसे ही उसका झूठ उजागर हुआ, वह मौके से भाग निकला। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान की गई और गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि आरोपित पहले बिहार पुलिस में हवलदार रह चुका है। उसे सेवा से बर्खास्त किया गया था। वह अब बहाली परीक्षाओं में दलाली करने में संलिप्त है।
बहाली प्रक्रिया में बिना परमिशन के किसी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं (Fake SI arrested Bihar) है, बावजूद इसके पुलिस को चकमा देकर आरोपित प्रवेश कर गया था। बताया गया कि आरोपित खुद को भोजपुर साइबर थाने का सब इंस्पेक्टर बताकर पुलिस लाइन में प्रवेश कर गया।
उसने पहले पुलिस अधिकारियों पर रौब भी झाड़ा। उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ करते ही मौके से भाग गया, लेकिन सीसीटीवी से उसकी असलियत उजागर हो गई। उसके पास से नकली पुलिस पहचानपत्र भी बरामद किया (Fake SI arrested Bihar) गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।