सीजी भास्कर, 24 अक्टूबर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और त्योहारों के दौरान बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (Festival Special Train Update) से संचालित गाड़ी संख्या (train number 08760/08761) 08760/08761 दुर्ग–हजरत निजामुद्दीन–दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस में एक (additional AC 3-tier coach)अतिरिक्त एसी-3 कोच जोड़े जाने की घोषणा की है। इस कदम से त्योहारों के समय अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ (passenger convenience enhancement)** प्राप्त होगी और यात्रा अधिक आरामदायक बनेगी।
यह सुविधा दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग–हजरत निजामुद्दीन फेस्टिवल एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर 2025 को तथा हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 08761 हजरत निजामुद्दीन–दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल में 27 अक्टूबर 2025 को उपलब्ध रहेगी। रेलवे के अनुसार, इस (Festival Special Train Update)अतिरिक्त कोच की उपलब्धता से त्योहार सीजन में बढ़ती भीड़ का प्रभावी प्रबंधन किया जा सकेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों से प्राप्त फीडबैक और बढ़ते आरक्षण दबाव के आधार पर लिया गया है। इस अतिरिक्त कोच से यात्रियों को (Festival Special Train Update)सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी और लंबी दूरी की यात्रा में अधिक आरामदायक अनुभव प्राप्त होगा।
