सीजी भास्कर, 29 दिसंबर। कार में नीली बत्ती लगा विभिन्न चेकिंग पोस्ट और टोल पर कर्मचारियों को झूठी धौंस जमा बगैर टोल दिए वीआईपी की तरह फर्राटेदार स्पीड से निकलने वाले 34 वर्षीय युवक के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार एक चार पहिया वाहन कार मारूती सुजुकी सियाज क्रमांक सीजी 13 यूजी 8280 में नीली बत्ती लगाकर लोकसेवक बन प्रतिरूपण से कल रात करीब सवा 8 बजे खुर्सीपार गेट में किया जा रहा था। संबंधित युवक के निवास पर जाकर दबिश दे पुलिस टीम ने एक पुलिस-आर्मी द्वारा पहने जाने वाला बेल्ट तथा एक आर्मी के रंग की टोपी जिसमें इंडियन आर्मी लिखा हुआ है, बरामद की गई। पतासाजी में खुलासा हुआ कि आरोपी जितेन्द्र दुबे द्वारा पुलिस ड्रेस पहनकर फोटो खिचाकर रखा गया है और विभिन्न टोल प्लाजा में नीली बत्ती की गाड़ी ले जाकर सेट दिखाकर तथा अपने मोबाईल से पुलिस वाला फोटो दिखाकर टोल प्लाजा में टोल नहीं देने का पता चला है। इस तरह से कपट पुर्वक लोक सेवक के पोषाक को पहनना तथा लोगों के साथ प्रवंचना कार्य कर कपट एवं बैईमानी से पुलिस के रूप में अपने आप को प्रदर्शित करना पाया गया। आरोपी जितेन्द्र दुबे के द्वारा लोक सेवक के रूप में प्रतिरूपण करते हुए लोक सेवक के पोषाक को पहनकर प्रवंचना पुर्वक कार्य कर छल करते हुए प्रतिरूपण द्वारा छल करना पाया गया। आरोपी जितेन्द्र दुबे पिता स्व. ललित दुबे (34 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड कोलानी एलआईजी 1/47 कुरूद कोहका का कृत्य अपराध धारा सदर 204, 205, 318 , 319 बीएनएस का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।