सीजी भास्कर, 1 मार्च ।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र की बम्होरी चौकी के सेडारा और गुगवारा ग्राम के बीच ट्रैक्टर-थ्रेसर पलटने से आग लग गई। इसमें दो लोग जिंदा जल गए। दुर्घटना शनिवार की शाम चार बजे तब हुई, जब दो युवक ट्रैक्टर-थ्रेसर लेकर बम्होरी से माऊटा अपने घर लौट रहे थे।
ट्रैक्टर के पलटने से लगी आग
पुलिस के अनुसार, बम्होरी चौकी क्षेत्र के अशोक यादव पुत्र अनंदी यादव (22 वर्ष) और मोहित गौड़ पुत्र कर्री गौड़ (19 वर्ष) ट्रैक्टर-थ्रेसर लेकर अपने घर जा रहे थे।
सेडारा और गुगवारा के बीच अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के साथ थ्रेसर भी पलट गया और सड़क पर घिसटने के कारण ट्रैक्टर में आग लग गई।
ट्रैक्टर में फंसे युवक जिंदा जले
आग इतनी भीषण थी कि दोनों युवक ट्रैक्टर में फंसे रह गए और आग की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि दोनों को बचा पाना संभव नहीं हो सका।
डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुलाया, लेकिन डेढ़ घंटे देरी से दमकल पहुंची। शाम चार बजे से भड़की आग पर शाम 7:30 बजे तक भी काबू नहीं पाया जा सका था। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय से दमकल आ जाती तो शायद इतने बड़े हादसे से बचा जा सकता था।