राजौरीः जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमले की खबर आ रही है. राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के एक गांव में आज भारतीय सेना के काफिले पर गोलीबारी हुई. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
सूत्रों ने बताया कि काफिला सुंदरबनी सेक्टर से गुजर रहा था, तभी कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कुछ गोलियां चलाईं.अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव में संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास हुई इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर कुछ राउंड गोलियां चलाईं.सेना सूत्रों के अनुसार यह इलाका आतंकवादियों के लिए पारंपरिक घुसपैठ का रास्ता माना जाता है. अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की. आतंकवादियों की घेराबंदी करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया.
सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. हमले के समय सेना का वाहन गश्ती कर रहा था.बता दें कि इससे पहले सात फरवरी को भारतीय सेना ने सात घुसपैठियों को मार गिराया था. इससे पहले भी आतंकियों ने कई बार घात लगाकर हमला किया है. हर बार सेना मुंहतोड़ जवाब देती रही है.