सीजी भास्कर, 22 अगस्त : मछली पालन विभाग ने बड़ी घोषणा करते हुए मत्स्य निरीक्षक के 70 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद (Fisheries Inspector Final List) विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी विभाग की साइट www.agriportal.cg.nic.in/fisheries पर अपने नाम देख सकते हैं।
मछली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए व्यापम के माध्यम से 23 मार्च 2025 को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का प्रावीण्य सूची प्राप्त होने के बाद विभाग द्वारा 200 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया था। इसमें दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया था। दस्तावेज सत्यापन के साथ-साथ दावा-आपत्ति की प्रक्रिया भी पूरी की गई, जिसके बाद अंतिम सूची तैयार की गई है।
अधिकारी ने बताया कि अंतिम चयन सूची विभाग की वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in/fisheries/FishHi पर उपलब्ध है। साथ ही इसे संचालनालय मछली पालन, नवा रायपुर अटल नगर के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है। इससे अभ्यर्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से जानकारी प्राप्त करने में सुविधा होगी। (Fisheries Inspector Final List) जारी होने के बाद अब चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रक्रिया की अगली औपचारिकताओं के लिए विभाग द्वारा सूचना दी जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर मानी जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि चयन पूरी तरह से पारदर्शी और नियमों के अनुसार किया गया है।


