सीजी भास्कर, 18 जनवरी। आगामी खरीफ विपणन वर्ष को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी (Fortified Rice Kernel) गई है, ताकि सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में किसी भी स्तर पर बाधा न आए। इसी कड़ी में चावल की गुणवत्ता और पोषण से जुड़ी एक महत्वपूर्ण व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
रायपुर में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (FRK) की सुचारु और समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खाद्य सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने की, जिसमें FRK निर्माता और छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के दौरान खाद्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि FRK का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा तय मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप ही किया जाए। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कस्टम मिलिंग के लिए आवश्यक FRK की व्यवस्था तय समयसीमा के भीतर सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
इस दौरान मार्कफेड को निर्देशित किया (Fortified Rice Kernel) गया कि FRK निर्माताओं से प्रतिदिन तैयार हो रहे FRK बैच की प्रगति की नियमित जानकारी ली जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी निर्माता Force Portal पर तैयार FRK बैच का विवरण समय पर अपलोड करें।
भारतीय खाद्य निगम को निर्देश दिए गए कि FRK बैच की सैम्पलिंग प्रक्रिया के लिए संबंधित अधिकारियों को समय रहते सूचित किया जाए, ताकि गुणवत्ता परीक्षण में किसी प्रकार की देरी न हो। बैठक में FRK निर्माताओं ने आश्वस्त किया कि निर्धारित समयावधि में आवश्यक FRK की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन की ओर से यह भरोसा दिलाया गया कि FRK की उपलब्धता शुरू होते ही कस्टम मिलिंग के तहत तैयार चावल का शीघ्र (Fortified Rice Kernel) जमा किया जाएगा, जिससे वितरण प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल सके।
बैठक के अंत में मार्कफेड के प्रबंध संचालक द्वारा सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में खाद्य विभाग, मार्कफेड, भारतीय खाद्य निगम और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।




