सीजी भास्कर, 3 अगस्त 2025 : कुम्हारी से लेकर सारंगढ़ तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130-B के तहत फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर नागरिकों व व्यापारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बायपास की मांग की है। प्रस्तावित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130 बी के तहत सारंगढ़ से लेकर कुम्हारी तक फोर लेन सड़क निर्माण किया जायेगा. उससे पहले क्षेत्र के नागरिकों व व्यापारियों का विरोध सामने आया है।
जहां सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरसिंवा नगर पंचायत के मुख्य मार्ग से बायपास की मांग की गई है। स्थानीय लोंगों का कहना है सरसिंवा मुख्य मार्ग में 150 आवासीय मकान और 150 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान मौजूद है। फोर लेन यदि नगर के बीच से गुजरता है तो घरों से बेघर होना पड़ेगा साथ ही व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा।
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत भटगांव में भी बायपास रोड की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। लिहाजा ऐसे में लोंगों ने मांग की है कि यदि नगर के बाहर से ही बायपास निकाला जाता है तो जन-जीवन और व्यवसाय प्रभावित नहीं होंगे. नगरवासियों और व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि शासन-प्रशासन यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं कि, तो सभी नगर बंद से लेकर लोकतांत्रिक प्रदर्शन जैसे उपाय अपनाने को विवश होंगे।