सीजी भास्कर, 10 जनवरी। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान धान खरीदी (Rice Procurement) में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सतत निगरानी कर रहा है। इसी क्रम में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, गेरसा (Gersa Rice Procurement) का आकस्मिक निरीक्षण सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत ने 07 जनवरी 2026 को किया।
निरीक्षण के दौरान विपणन संघ के नए बोरे में भरे धान (Rice Bags Measurement) की नाप-तौल के समय अनियमितता पाई गई। फड़ प्रभारी की लापरवाही के कारण एक बोरे में 35.600 किलोग्राम धान पाया गया, जो निर्धारित मानक (Standard Weight) के अनुरूप नहीं था।
प्रभारी हटाए गए, नया नियुक्त
अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए समिति ने धान खरीदी प्रभारी सुमित गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। उनकी जगह समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर देव चरण सिंह को नया धान खरीदी प्रभारी (New Rice Procurement Officer) नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि धान खरीदी कार्य (Rice Procurement Operations) में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी समितियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित मापदंडों (Procurement Standards) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।


