सीजी भास्कर, 6 अक्टूबर। विदेशी बाजारों में सुरक्षित निवेश और भारतीय रुपये में कमजोरी की वजह से दिल्ली में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना (Gold price today) 2,700 रुपये महंगा होकर 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी की कीमत 7,400 रुपये बढ़कर 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि सोने ने सोमवार को नया रिकॉर्ड स्तर (Gold price today) छुआ। निवेशक महंगी कीमत के बावजूद सराफा को प्राथमिकता दे रहे हैं। अमेरिका में शटडाउन की आशंकाओं ने भी सुरक्षित निवेश धातु की मांग बढ़ाई है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी के भाव ऊंचाई पर रहे। वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड दो प्रतिशत चढ़कर 3,949.58 डॉलर प्रति औंस (Gold price today) पर पहुंच गया। चांदी भी एक प्रतिशत से अधिक उछलकर 48.75 डॉलर प्रति औंस पर रही। वायदा बाजार में एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 1,962 रुपये चढ़कर 1,20,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
त्योहारी सीजन में बढ़ेगा खर्च
बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि अक्टूबर से दिसंबर तक उपभोक्ता 12 से 14 लाख करोड़ रुपये तक खर्च कर सकते हैं। इस खर्च का बड़ा हिस्सा कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और विवाह जैसे क्षेत्रों में जाएगा।