सीजी भास्कर, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती के रिजल्ट का सालों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती का रिजल्ट जल्दी जारी करने राज्य सरकार को निर्देश दिया है।
हाईकोर्ट जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच ने राज्य सरकार को एसआई भर्ती के सभी 975 पदों का परिणाम 15 दिन के भीतर जारी करने के लिए कहा है।
जानें कब-कब क्या हुआ
साल 2018 में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने 655 पदोंं के लिए एसआई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी । लेकिन कुछ महीने बाद सरकार के बदलते ही भर्ती प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई। अभ्यर्थियों के दबाव के बाद अक्टूबर 2021 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने नए सिरे से 975 पदो पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया।
जिसके बाद साल 2022 जून-जुलाई में नाप-जोख और शारीरिक दक्षता की परीक्षा हुई। 29 जनवरी 2023 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। वहीं मुख्य परीक्षा 29 मई 2023 को हुआ जिसमें उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 17 अगस्त से 8 सितंबर के बीच आयोजित किया गया। इससे पहले कि परीक्षा का परिणाम जारी होता, प्रदेश में एक बार फिर सरकार बदल गई। जिसके बाद से अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए लगातार धऱना-प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे थे।