Good News Raipur (गुड न्यूज़ रायपुर) अब सिर्फ एक घोषणा नहीं, बल्कि एक हकीकत बनने जा रही है। शहर के रिंग रोड-2 पर 117 करोड़ रुपये की लागत से तीन बड़े फ्लाइओवर बनने जा रहे हैं। ये फ्लाइओवर जरवाय, हीरापुर और सरोरा चौक पर बनाए जाएंगे। इनके निर्माण के बाद अटारी, तेंदुआ, गुमा, मोहबा बाजार और आसपास के दो लाख से ज्यादा लोगों को रोज़ाना लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
फ्लाइओवर का शिलान्यास और राजधानी का नया चेहरा
राजधानी के हीरापुर चौक (Ganpat Chowk) में तीनों फ्लाइओवरों का शिलान्यास हुआ। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर को आधुनिक स्वरूप देने का काम लगातार हो रहा है। उनका कहना था कि “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” (Good News Raipur) सिर्फ नारा नहीं, बल्कि संकल्प है।
- जरवाय चौक पर निर्माण लागत – ₹23.89 करोड़
- हीरापुर चौक पर निर्माण लागत – ₹49.40 करोड़
- सरोरा चौक पर निर्माण लागत – ₹43.76 करोड़
शिक्षा और छात्राओं के लिए बड़ी घोषणा
Good News Raipur (गुड न्यूज़ रायपुर) सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं है। राज्य सरकार ने अब यह भी ऐलान किया है कि सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए ₹30,000 की आर्थिक मदद दी जाएगी। इससे उन परिवारों की बेटियों को राहत मिलेगी, जो अब तक आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ देती थीं।
नया स्कूल और छात्राओं की मुस्कान
गुढ़ियारी क्षेत्र में लगभग ₹3.37 करोड़ की लागत से नया शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनकर तैयार हुआ। लोकार्पण के दौरान छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि पहले वे कच्चे मकान में, चटाई बिछाकर पढ़ाई करती थीं और हर शनिवार दीवारों पर गोबर से पोताई करनी पड़ती थी। अब सरकार की पहल से उन्हें बड़ा और आधुनिक विद्यालय मिला है।
हाइटेक राजधानी की ओर कदम
Good News Raipur (गुड न्यूज़ रायपुर) अब शहर को हाइटेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। फ्लाइओवर बनने से जहां आवागमन सरल होगा, वहीं शिक्षा में निवेश से रायपुर का भविष्य और मजबूत होगा। यह बदलाव न सिर्फ छात्रों और उनके परिवारों के लिए राहत है, बल्कि पूरे नगरीय क्षेत्र के लिए विकास की नई पहचान भी है।