सीजी भास्कर 1 सितंबर
नई दिल्ली। अगर आप Gmail इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइए। Google ने दुनिया भर के लगभग 2.5 अरब (250 करोड़) Gmail यूजर्स को चेतावनी जारी की है। कंपनी का कहना है
कि साइबर अटैक और डेटा चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी यूजर्स को तुरंत अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए और Two-Step Verification (2SV) ऑन करना चाहिए।
ShinyHunters ग्रुप पर शक
साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हमलों के पीछे कुख्यात हैकिंग ग्रुप ShinyHunters का हाथ हो सकता है।
यह ग्रुप 2020 से सक्रिय है और पहले भी Microsoft, AT&T, Santander और Ticketmaster जैसी बड़ी कंपनियों के डेटा ब्रीच में शामिल रह चुका है।
ShinyHunters की सबसे खतरनाक रणनीति फिशिंग अटैक है। इसके तहत यूजर्स को ऐसे ईमेल भेजे जाते हैं, जिनमें नकली लॉगिन पेज के लिंक होते हैं। जैसे ही कोई यूजर वहां अपनी आईडी और पासवर्ड डालता है, उसकी जानकारी सीधे हैकर्स तक पहुंच जाती है।
Google ने क्यों दी चेतावनी?
Google का मानना है कि यह ग्रुप अब और भी बड़े पैमाने पर अटैक करने की तैयारी में है। कंपनी ने 8 अगस्त को संभावित रूप से प्रभावित यूजर्स को ईमेल भेजकर तुरंत अपने अकाउंट्स को सुरक्षित करने की सलाह दी थी।
Google ने कहा कि ईमेल अकाउंट सिर्फ मेल के लिए ही नहीं बल्कि बैंकिंग, शॉपिंग और सोशल मीडिया लॉगिन के लिए भी इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में अगर Gmail हैक हो जाए तो यूजर्स की निजी और वित्तीय जानकारी बड़े खतरे में पड़ सकती है।
कैसे करें अकाउंट सुरक्षित?
- तुरंत पासवर्ड बदलें और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करें।
- Two-Step Verification (2SV) ऑन करें। इसके बाद अकाउंट में लॉगिन करने के लिए पासवर्ड के साथ एक अतिरिक्त सिक्योरिटी कोड की जरूरत होगी।
- फिशिंग ईमेल और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।
Google ने साफ किया है कि यह चेतावनी सिर्फ उन लोगों के लिए नहीं है जिन्हें निशाना बनाया गया है, बल्कि सभी Gmail यूजर्स को सतर्क रहना चाहिए।