सीजी भास्कर 18 नवम्बर मध्य प्रदेश के गुना जिले से सामने आया Guna Political Murder Case बिहार चुनाव परिणाम से जुड़े विवाद की एक भयावह मिसाल बन गया है। बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल भले ही खत्म हो चुका हो, पर उसके नतीजों पर हुई बहस इतनी तीखी हो गई कि 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। घटना कैंट थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन परिसर में हुई, जहां तीनों मजदूर साथ रहते थे।
यह विवाद सामान्य बहस से शुरू होकर मारपीट में बदल गया और आखिरकार एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ।
RJD बनाम JDU बहस में भड़का गुस्सा, मामाओं ने भांजे को घसीटा और कीचड़ में पटक दिया
पुलिस जांच में सामने आया कि शंकर मांझी RJD का समर्थक था, जबकि उसके दोनों मामा—राजेश मांझी और तूफानी मांझी—JDU समर्थक थे। शराब पिए हुए हालात में चुनाव परिणाम को लेकर Political Rivalry Clash शुरू हुआ।
बहस ने कुछ ही मिनटों में हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि राजेश और तूफानी ने शंकर को पास कीचड़ भरे हिस्से तक घसीटा और ज़ोर से पटक दिया। ज़मीन पर गिरने से उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई और थोड़ी ही देर में वह बेहोश हो गया।
इलाज से पहले ही टूट गई सांस, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शंकर को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Family Tragedy After Election ने पूरे मजदूर परिवार को सदमे में डाल दिया है।
वारदात के बाद दोनों आरोपी मामाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने झगड़े और मारपीट की बात स्वीकार कर ली। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
बिहार की राजनीति की गर्मी दूर प्रदेश में भी दिखी, शपथ समारोह से जुड़ी तैयारियाँ जारी
Guna Political Murder Case सामने आने के बीच बिहार में नई सरकार गठन को लेकर तैयारियाँ जारी हैं। संभावना है कि 20 नवंबर को नई सरकार शपथ ले सकती है। राजनीतिक हलकों में बदलावों की चर्चा जारी है, वहीं तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना जा चुका है।
बिहार में चुनावी उथल–पुथल खत्म भले ही हो गई हो, लेकिन उसके प्रभाव और Political Rivalry Clash जैसे हालात अब दूर–दराज इलाकों में भी तनाव का कारण बनते दिख रहे हैं।
