सीजी भास्कर 18 जनवरी राजधानी रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान Gunjansinh BJP Attack चर्चा का केंद्र रहा। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा शासन व्यवस्था का मकसद गरीबी मिटाना नहीं, बल्कि गरीबों को सिस्टम से बाहर करना बन गया है।
100 दिन के काम पर उठे सवाल
प्रेस वार्ता में गुंजन सिंह ने मनरेगा नियमों में किए जा रहे बदलावों को लेकर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को साल में 100 दिन रोजगार मिलता था, अब उनसे हिसाब मांगा जा रहा है। MGNREGA Rules Controversy गरीब और किसानों पर सीधा असर डाल रही है, जबकि सरकार इस पर जवाबदेही से बच रही है।
आस्था और विचारधारा का अपमान
गुंजन सिंह ने कहा कि सरकार की नीतियां और बयान भगवान राम और महात्मा गांधी—दोनों की विचारधारा के खिलाफ हैं। Ram Gandhi Remark Row का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक नारों का इस्तेमाल कर असल मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।
अपराध पर नियंत्रण नहीं
प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद अपराध बेकाबू हुए हैं। Law and Order in Chhattisgarh को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो आंकड़े गिनाए गए थे, सरकार बनने के बाद हालात उससे उलट नजर आ रहे हैं।
मासूमों की सुरक्षा पर चिंता
उन्होंने रायपुर और कोरबा में हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा गंभीर संकट में है। 9 साल की बच्ची के साथ हुई घटना को उन्होंने समाज को शर्मसार करने वाला बताया और कहा कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के बजाय सरकार चुप्पी साधे हुए है।
नशा और अपराध का बढ़ता दायरा
महिला कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे अपराध और नशे का केंद्र बनता जा रहा है। Women Safety Chhattisgarh को लेकर उन्होंने कहा कि घर की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, और सत्ता में बैठे लोग जिम्मेदारी से दूर नजर आ रहे हैं।




