सीजी भास्कर 19 दिसम्बर Haryana Woman Shooter Rape Case : हरियाणा के फरीदाबाद में एक 23 वर्षीय महिला शूटर के साथ होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शहर आई थी, लेकिन प्रतियोगिता के बाद लिया गया एक फैसला उसकी जिंदगी की सबसे मुश्किल रात बन गया।
सहेली की पहचान, जान-पहचान ने खोला रास्ता
पीड़िता के अनुसार, प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद उसकी सहेली ने फरीदाबाद में रहने वाले एक परिचित को कॉल कर मेट्रो स्टेशन तक छोड़ने की बात कही। इसके बाद सभी ने उसी शहर में रुकने का निर्णय लिया और होटल में कमरे बुक किए गए।
पार्टी के बाद बदली रात की तस्वीर
होटल के एक कमरे में सभी के साथ बैठने और पार्टी के दौरान माहौल सामान्य रहा। लेकिन रात के समय, जब सहेली कमरे से बाहर गई, उसी दौरान कमरे में मौजूद युवक ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
हिम्मत दिखाई, आरोपी को कमरे में बंद किया
पीड़िता ने घटना के बाद घबराने की बजाय साहस दिखाया। उसने आरोपी को कमरे में ही बंद किया और एक जानकार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह सीधे पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
होटल से तीनों आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस टीम तुरंत होटल पहुंची। पीड़िता की सहेली सहित दो युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीसीटीवी और मेडिकल रिपोर्ट से जुड़े सबूत
पुलिस के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। साथ ही होटल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना अचानक हुई या इसके पीछे पहले से कोई योजना थी।
जांच के हर पहलू पर नजर
अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है। महिला की सहेली की भूमिका, होटल में मौजूद गतिविधियां और आरोपियों के आपसी संबंध—हर बिंदु को जांच में शामिल किया गया है।


