सीजी भास्कर, 01 सितंबर। मोस्ट वांटेड अपराधी मैनपाल बादली को कम्बोडिया में गिरफ्तार कर लिया गया है।
चंडीगढ़ हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है।
सूत्रों के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले स्थानीय अधिकारियों की मदद से उसे हिरासत में लिया गया। अब एजेंसियां जल्द ही उसे भारत लाने की प्रक्रिया में जुटी हैं।
7 लाख का इनाम था घोषित
हरियाणा पुलिस ने मैनपाल बादली पर 7 लाख रुपये का इनाम रखा था।
उसके खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश और गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन केस दर्ज हैं। इतना ही नहीं, जेल में रहते हुए भी उसके ऊपर हत्या करवाने का आरोप है।
अपराध की दुनिया में कैसे आया?
मैनपाल की शुरुआत साधारण रही थी। उसने ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीखा था, लेकिन साल 2000 में अपने चाचा की हत्या के बाद उसने अपराध की राह पकड़ ली।
धीरे-धीरे उसने अपना गैंग बना लिया और हरियाणा के सबसे खतरनाक अपराधियों में गिना जाने लगा। पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक, वह 29 अगस्त 2018 को पैरोल पर बाहर आने के बाद विदेश भाग गया और वहीं से अपना गैंग ऑपरेट करता रहा।
गुप्त ऑपरेशन में मिली सफलता
हरियाणा पुलिस और खुफिया एजेंसियां लंबे समय से इस गैंगस्टर की तलाश में थीं।
इस ऑपरेशन को पूरी तरह गुप्त रखा गया और आखिरकार कम्बोडिया में स्थानीय पुलिस की मदद से मैनपाल को दबोच लिया गया।
गैंग के नेटवर्क पर भी निगरानी
एजेंसियों का मानना है कि मैनपाल की गिरफ्तारी से हरियाणा में सक्रिय संगठित अपराध नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी।
पुलिस अब उसके गैंग के बाकी सदस्यों और विदेश में छिपे अपराधियों पर भी पैनी नजर बनाए हुए है। भारत लाए जाने के बाद उससे पूछताछ में कई अहम खुलासों की संभावना जताई जा रही है।